अमरवाड़ा छिंदवाड़ा मार्ग पर भैया जी ढाबा के पास नरसिंहपुर की तरफ से छिंदवाड़ा की ओर जा रही आई टौंटी कार एमपी 28 सीबी 6947 भैया जी ढाबा के सामने अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई गई जिससे घटना स्थल पर मुनीर साबरी पिता अजीम साबरी की घटना स्थल पर मौत हो गई वही इमरोज अंसारी पिता अंसार अंसारी तय्यब पिता अकरम अंसारी शहजाद पिता असलम ठेकेदार गंभीर रूप से घायल है जिन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया । यहां से नागपुर रेफर कर दिया गया है और तीन लोग घायल हैं मौके पर सूचना मिलते ही अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी हेम करण धुर्वे,एस डी ओ पी रविंद्र मिश्रा और अमरवाड़ा सिंगोडी पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को अस्पताल भेजा और मृत हुए व्यक्ति को पीएम के लिए भेजा आगे मामले की जांच की जा रही है
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*