कटनी। श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर डन कॉलोनी में कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन एवं अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया।सभी सदस्यों ने सपरिवार भगवान की पूजा अर्चना कर सोसाइटी एवं शहरवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही डन कॉलोनी निवासियों ने भी मंदिर में आयोजित शिवलिंग निर्माण, अभिषेक , हवन पूजन किया।संस्था यह आयोजन हर साल अलग अलग देवस्थलों में करती है। इस वर्ष यह आयोजन डन कॉलोनी स्थित श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में किया गया। जिसमें संस्था सचिव अखिलेश पुरवार ने सफल आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष टीनू सचदेवा,डन कॉलोनी निवासी एवं डन कॉलोनी मंदिर समिति को आभार प्रेषित किया।संस्था द्वारा डन कॉलोनी परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया।
इस आयोजन में संस्था अध्यक्ष टीनू सचदेवा,अखिलेश पुरवार, रौनक खंडेलवाल,मंजू शर्मा,श्रेहा खडेलवाल,अंकित बिलैया,राज सोनी,माही तिवारी,शंकर साधवानी,नीरज जसूजा,प्रदीप महाराज,निखिल केशरवानी, गौरव नागवानी,दयाल पोपटानी, अनुश्री कटारे,श्रीमती रोशनी जैसवाल,विनीता दीदी,श्रीमती शिखा खम्परिया,साहिल केलवानी, विनोद नागवानी, अतीश खंपरिया एवं डन कॉलोनी निवासी सपरिवार उपस्थित रहे ।