कटनी (16 अगस्त ) – जिला जेल कटनी में निरुद्ध बंदियों के समस्त परिजनों की बहनें सोमवार 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर बंदियों को राखी बांध सकेंगी। इसके लिए बंदियों को बहनों से जेल के अंदर खुली मुलाकात की व्यवस्था जेल प्रबंधन ने की है।
जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि पुरुष बंदियों को राखी बांधने हेतु मुलाकात केवल उनके परिवार की महिला सदस्य व 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को ही जेल गेट के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। महिला बंदियों के भाईयों को दोपहर 12 बजे के बाद मुलाकात, राखी बंधवाने का समय निर्धारित किया गया है। मुलाकात प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंजीकृत की जावेगी। बंदियों के परिजन पहचान हेतु आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर आयें। मुलाकात के दौरान अपने कीमती सामान पर्स, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रूपया, पैसा और कोई भी मादक पदार्थ इत्यादि लेकर आना प्रतिबंधित होगा
किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री के उपयोग करते हुए पाये जाने पर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
मुलाकात के दौरान बाहर से बने किसी भी प्रकार के मिष्ठान अथवा कोई भी अन्य सामग्री को जेल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल जेल कैंटीन से मिलने वाली रक्षाबंधन विशेष किट (राखी, मिठाई, कुमकुम, फल, नारियल एवं रूमाल) ही स्वीकार किये जायेंगे, जो जेल केंटीन से दो मूल्य वर्गों 100 रूपये एवं 150 रुपये भुगतान कर प्राप्त किये जा सकेंगे।
जेल अधीक्षक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जेल प्रशासन के साथ सहयोग की अपेक्षा है, मुलाकात के दौरान कृपया तलाशी में पूर्ण सहयोग देना तथा किसी भी प्रकार का विवाद न करने का आग्रह किया गया है । अन्यथा की स्थिति में कानूनी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जेल अधीक्षक ने त्यौहार के उत्साह को आनंदित बनाए रखने के लिए जेल प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए तत्समय दिए गए निर्देशों का पालन करनें का आग्रह किया है। मुलाकात में आने वाले समस्त परिजन अपने वाहन जेल परिसर के बाहर खड़ा कर सकेंगे।
फाइल फोटो