कटनी (14 अगस्त)- देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अमृत महोत्सव पर जिला पंचायत के सीईओ और नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिले की समस्त जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तिरंगा यात्राएं और तिरंगा रैलियां निकाली जा रही है। तिरंगा यात्राओं में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र,छात्राएं और युवा देश भक्ति के रंग में रंग कर पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। गांव की गलियां तिरंगामय हो रही है। देशभक्ति, देश प्रेम और वंदे मातरम के नारों के साथ पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो चुका है।
15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के आयोजन
उल्लेखनीय है की राज्य शासन के निर्देश पर नोडल अधिकारी श्री गेमावत की अगुवाई में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, वॉल पेंटिंग, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा कैनवास, तिरंगा सम्मान, मैराथन,तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा संगीत समारोह सहित विविध प्रकार की आयोजन वृहद स्तर पर किए जा रहे हैं। जनसाधारण की मौजूदगी में स्वतंत्रता के उत्सव को उमंग के साथ मनाया जा रहा है।