इस वर्ष 15 अगस्त को हम अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। आजादी के इस महापर्व पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा के सम्मान में देश भर में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य देश वासियों को देश भक्ति की भावना से जोड़ना और उन्हें देश की आजादी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। अभियान की मूल भावना है कि लोग अपने राष्ट्रध्वज तिरंगे के प्रति गर्व महसूस करें और अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है।
जिला कटनी में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में कटनी पुलिस द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें कटनी पुलिस द्वारा तिरंगा रैली, तिरंगा बाइक रैली, स्कूली बच्चों का थाना भ्रमण आदि आयोजन किए जाएंगे। आज दिनांक 11.08.24 को कटनी पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को थाना कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । इस तिरंगा रैली में थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौराहो में पुलिस बैंड द्वारा भिन्न-भिन्न देशभक्ति धुनो पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई ।
हर घर तिरंगा रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात शुक्ला, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दूबे, महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर एवं शहर के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पुलिस बल कटनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाकर रैली को सफल बनाया गया।