रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर। नगर निगम द्वारा डस्टबिन दस्तक अभियान लगातार जारी है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार डस्टबिन न रखने वाले व्यापारियों, और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैंकने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इसी गड़ी में आज भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश एवं उपायुक्त स्वास्थ्य संभव अयाची, स्वास्थ अधिकारी संदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में डस्टबिन दस्तक अभियान चलाया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा संभाग क्रमांक 14 अन्तर्गत बलदेवबाग स्थित अंग्रेज़ी शराब दुकान संचालक एवं देसी शराब दुकान संचालक के साथ अन्य दुकानदारों पर डस्ट बिन नहीं रखने एवं गंदगी करते पाये जाने पर चलानी कार्यवाही करते हुए कुल 10 चालान काटे गए तथा 25 दुकानदारों को डस्ट बिन रखने और साफ-सफाई रखने की समझायीश दी गई। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सी.एस.आई. अतुल रैकवार, वैभव तिवारी, एस.आई. अभिषेक मिश्रा, अभिषेक बिस्वरी आदि उपस्थित रहे।