रिपोर्टर प्रिया दुबे
*9 करोड़ रूपये की लागत से गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन आज लोकार्पित : अब शहर में 3 गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन संचालित होने से नागरिकों को मिलेगी बड़ी सहूलियत – महापौर*
*गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन की 120 टन की क्षमता : प्रतिदिन 360 टन कचरा बिना जमीन पर गिराए ट्रांसफर कर सकते हैं – महापौर*
*रानीताल गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन से स्वच्छता की रैंकिंग में आयेगा सुधार – विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे*
*नगर निगम ने दी शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक और नई गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन की सौगात – विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे*
*गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन परिसर में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे, निगमाध्यक्ष रिंकू विज, सभी एम.आई.सी. सदस्य, पार्षदगणों एवं निगमायुक्त के द्वारा एक पेड़ मॉं के नाम अभियान अंतर्गत लगाए गये पौधे*
*महापौर श्री अन्नू ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई*
*महापौर, विधायक एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने निगमायुक्त प्रीति यादव एवं उनकी पूरी टीम के सदस्यों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए दी बधाई*
*परिसर को नियमित रूप से साफ-स्वच्छ रखने ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों को निगमायुक्त के कड़े निर्देश*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत शहर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य नगर निगम द्वारा कराये जा रहे हैं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम जबलपुर की स्वच्छता रैंकिंग अब्बल आए। इसी विकास एवं कार्यो की श्रृंखला में स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए 9 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित आधूनिक गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कहा कि विकास और स्वच्छता के अध्याय में आज एक और पन्ना जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ सिटी और महानगर बनाने की दिशा में यह गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि शहर में अब तीन गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन क्रमशः केन्ट विधानसभा, उत्तर-मध्य विधानसभा एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र में संचालित होने से शहर में अब कहीं जमीन पर कचरे के ढेर नागरिकों को दिखाई नहीं देगा बल्कि उन्हे सहूलियत मिलेगी। महापौर ने बताया कि गार्बेज स्टेशन की क्षमता 120 टन की है, प्रतिदिन यहॉं 360 टन कचरा बिना जमीन पर गिराए ट्रांसफर कर सकते हैं।
गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन के लोकार्पण अवसर पर उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए शहर के नागरिकां को नगर निगम ने एक और नई गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन की सौगात दी है। विधायक डॉं. पाण्डे ने यह भी कहा कि रानीताल गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन से एक ओर जहॉं स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार आयेगा वहीं दूसरी ओर निगम के खर्चे भी कम होगें। उन्होंने बताया कि 9 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित गार्बेज ट्रान्फर स्टेशन से स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे, निगमाध्यक्ष रिंकू विज, नेताप्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, एम आई सी सदस्य श्रीमति रजनी कैलाश साहू, राम सोनकर, श्रीमति अंशुल राघवेन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सोनिया रणजीत सिंह, अतुल जैन दानी, श्रीमती प्रतिभा भापकर, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर आयुक्त वित्त व्ही एन बाजपेई, कार्यपालन यंत्री भूपेन्द्र सिंह, उपायुक्त संभव आयाची, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सब इंजिनियर अभिनव मिश्रा, अनिकेत गौरैया, सब इंजीनियर यशवंत, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, संदीप पटेल, अतुल रैकवार, तृप्ति चौधरी, अगस्त्य वर्मा, आदि के द्वारा परिसर में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे लगाए। इसके पश्चात महापौर ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं उनकी पूरी टीम के सदस्यों को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने परिसर का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर कड़े निर्देश दिये कि परिसर को नियमित रूप से साफ-स्वच्छ रखें। परिसर में कहीं भी गंदगी दिखाई न दे इस बात का आप सभी लोग विशेष ध्यान रखें।