रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : गर्ग चौराहा ओवर ब्रिज बना पार्किंग स्थल, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के गर्ग चौराहा ओवर ब्रिज बन चुका पार्किंग स्थल आटो चालको से लेकर ट्रैक्टर ट्राली व गर्ग चौराहा स्थित दुकान संचालक भी अपने वाहनो को ओवर ब्रिज मे वाहन खड़ा करके अपनी दुकानदारी मे लग जाते है और वही ब्रिज के ऊपर से वाहनो के आवागमन पर पर्याप्त जगह न मिलने पर लगता रहता है जाम।