पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस बल की टीम गठित कर थाना इन्दरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बी0एन0एस0, (2003) में वांछित 01 नफर अभियुक्त मनोज राजपूत पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम विशुनापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज के कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटर साइकिल हीरो स्पेलेन्डर +ब्लैक सिल्वर कलर रजिस्ट्रेशन नं0 UP 74 AD 0160 व उसके 02 सह अभियुक्तगण 2. सुमित सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भजुरिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज के कब्जे से मोटर साइकिल हीरो H.F. डीलक्स 3. मोहित कुमार पुत्र शिवनरायन निवासी भजुरिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज के कब्जे से मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर बरामद की गयी व अभियुक्तगण को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को नियमानुसार/विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 05.08.2024 को वादी भोला पुत्र स्व0 रामबाबू निवासी ग्राम अहेर कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज अपनी मोटर साइकिल स्पेन्डर प्लस न0 UP 74 AD 0160 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी होने के सम्बन्ध में थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 214/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुखविर खास ने सूचना किया कि तीन मोटरसाइकिल सवार चोर उमर्दा की तरफ से आ रहे है । जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। थाना इन्दरगढ़ पुलिस बल मय मुखविर कटैया नहर पुल पर पहुँच कर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद तीन मोटर साइकिलो पर सवार तीन व्यक्ति उमर्दा की तरफ से आते दिखायी दिये। शक होने पर तीनो व्यक्तियो को मय मो0सा0 को रोककर कटैया पुल के पास उमर्दा की तरफ पुल से करीब 20 कदम की दूरी पर पकड लिया । पकडे गये व्यक्तियो की तलाशी लेने पर बारी-बारी नाम पता पूछा गया। अपना नाम मनोज राजपूत S/O प्रमोद कुमार R/O विशुनापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज उम्र करीब 29 वर्ष बताया। उसकी मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो मोटरसाइकिल से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं दिये गए। मो0सा0 का इंजन नं0 HA11EVMHA83518 व चेचिस न0 MBLHAW118MHA 83987 को चालान एप से सर्च किया गया तो वाहन स्वामी का नाम भोला S/O श्री रामबाबू R/O अहेर कन्नौज के नाम पर दर्ज है । यह वाहन मो0सा0 थाना इन्दरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित वादी भोला उपरोक्त का चोरी गया वाहन मो0सा0 है तथा दूसरी HF डीलक्स मो0सा0 विना नम्बर ब्लैक सिल्वर पर सवार चालक व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित सिंह S/O अमर सिंह R/O भजुरिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज बताया उम्र करीब 23 वर्ष जामा तलाशी से बरामद मो0सा0 की विधिवत तलाशी ली गयी तो अन्य कोई वस्तु बरामद नही हुई । बरामद मो HF डीलक्स का चेचिस न0 06M22F02891 तथा इंजन नम्बर HA11ECB9C18435 है । बरामद मो0सा0 HF डीलक्स का चेचिस नम्बर अपने चालान एप से सर्च किया गया तो उपरोक्त मो0सा0 का रजिस्ट्रेशन नम्बर व वाहन स्वामी का नाम पता नही चल सका । हीरो ग्लैमर विना नम्बर की मो0सा0 चला रहे तीसरे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम मोहित कुमार S/O शिवनरायन R/O भजुरिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज उम्र करीब 23 साल बताया । बरामद मो0सा0 हीरो ग्लैमर का चेचिस नं0 05LAMC12599 व इन्जन नम्बर 06AAMM08125 है । तीनो अभियुक्तो से बरामद मोटरसाइकिल के बारे मे कडाई से पूछताछ की गयी तो व्यक्तियो ने बताया की हम मो0साइकिल चोरी करते है और चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचकर अपना खर्चा चलाते है तथा हम तीनो लोगो ने इन्दरगढ के पास पट्टी गाँव से रोड के किनारे से चोरी की थी तथा HF डीलक्स व हीरो गलैमर हम तीनो लोगो ने एक साथ तिर्वा से चोरी की थी । आज इन मो0साइकिलो को बेचने जा रहे थे। व्यक्ति मनोज राजपूत ने पूछने पर बताया कि इससे पहले दिनाँक 22.7.2024 को रात मे ग्राम सादत नगर इकला थाना वेवसिटी क्षेत्र के एक कम्पनी से रात मे एक बैग मे लैपटाप- एक प्रिन्टर व चार्जर व चेक बुक की चोरी की थी जिसे मै अनिल सिंह S/O रामचन्द्र R/O विशुनापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ,धीरज नगर बल्लभगढ फरीदाबाद मे रहता है जो कि कलर लाइन फैक्ट्री मे प्राइबेट नौकरी करता है के पास रख दिया है। ग्राम सादत नगर इकला की चोरी की घटना के सम्बन्ध मे थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 240/2024 धारा 305 B.N.S. बनाम मनोज पंजीकृत है। अभियुक्त/ पकडे गये व्यक्तियो से बरामद मो0सा0 चोरी की हैं जिसमे एक मो0सा0 हीरो स्पेलेन्डर + की चोरी की घटना के समय के सम्बन्ध में थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 214/24 धारा 303(2) B.N.S. पंजीकृत है।
*अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 240/2024 धारा 305 B.N.S. थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद बनाम मनोज राजपूत पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम विशुनापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. मनोज राजपूत पुत्र प्रमोद कुमार उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम विशुनापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
2. सुमित सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम भजुरिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
3. मोहित कुमार पुत्र शिवनरायन उम्र करीब 23 साल निवासी ग्राम भजुरिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
2.उ0नि0 रणवीर सिंह थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
3. उ0नि0 सुरेश चन्द थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
4. हे0का0 132 अवधेश सिंह थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
5. हे0का0 अवधेश सिंह थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
6. का0 दिलीप कुमार, थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
7. का0 प्रशान्त कुमार, थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
8. का0 कन्हैया यादव, थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।