रिपोर्टर प्रिया दुबे
*राजस्व वसूली में सुधार लाने निगमायुक्त के सभी को निर्देश : लक्ष्य के अनुरूप वसूली न करने पर रूकेगा वेतन*
जबलपुर। नगर निगम की आय में वृद्धि करने तथा विकास कार्यो को गति प्रदान करने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार राजस्व वसूली की समीक्षा की जा रही है। उनके द्वारा समीक्षा के दौरान सभी संबंधितों को बकाया करों की राशि के अनुसार वसूली के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किये गए हैं परन्तु लक्ष्य के अनुरूप वसूली की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण आज ऐसे 9 राजस्व निरीक्षकों को निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा नोटिस जारी कर वसूली के कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये गए है। सुधार न लाने की स्थिति में निगमायुक्त द्वारा सभी संबंधित राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी।
कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि संभागीय कार्यालय में रसीद के लक्ष्य के विरूद्ध पिछले सप्ताह का रसीद प्रतिशत बहुत कम आने पर 3 राजस्व निरीक्षक जिसमें संभाग क्रमांक 6 के अरविन्द श्रीवास्तव, संभाग 7 के राम सजीवन विश्वकर्मा एवं संभाग 12 के प्रमोद श्रीवास्तव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और चेतावनी देते हुए आगामी सप्ताह में सुधार करने के निर्देश दिये गए है अन्यथा अगस्त माह का वेतन रोक दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्डवार में रसीद के लक्ष्य के विरूद्ध पिछले सप्ताह का रसीद 40 प्रतिशत से कम रहा है जो सबसे खराब है। इसके लिए 6 राजस्व निरीक्षक जिसमें शुभम जैन, प्र्रदीप विश्वकर्मा, राजकुमार चौधरी, संदीप साहू, रोहित केवट, एवं नितिन साहू को 24 घंटे के भीतर अपना कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है, जवाब प्रस्तुत न करने पर अगस्त माह का वेतन रोका जायेगा।