जबलपुर। र्स्माट सिटी जबलपुर की कार्यकारी निदेशक एवं आयुक्त, नगर निगम जबलपुर श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन मे CITIIS 2.0 परियोजना के अंतर्गत CITIIS 2.0 परियोजना के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त स्वास्थ्य संभव अयाची की अध्यक्षता में शहर के प्रतिष्ठित एवं बड़े होटल संचालक एवं रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों के साथ एक स्टेकहोल्डर बैठक का आयोजिन किया गया। बैठक में प्रतिष्ठित एवं बड़े होटल संचालक एवं रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों को CITIIS 2.0 परियोजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं उन्हें गीले कचरे के निदान के लिये आने वाली दैनिक व्यवहारिक समस्याओं को भी जाना। होटल संचालक एवं रेस्टोरेंट को थोक कचरा उत्पादक की श्रेणी में आते है। जिनके संस्थानों से प्रायः गीले कचरा निकलता है। भविष्य में शहर के समस्त थोक कचरा उत्पादक संस्थानों को शामिल करते हुये वृहत स्तर पर वर्कशाप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। CITIIS 2.0 परियोजना के लिये तैयार की जा रही परियोजनाओं में इस श्रेणी से प्राप्त सुझावों को समाहित किया जायेगा।