MPNEWSCAST
कटनी – जिले में 31 अगस्त तक चलने वाले राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति कार्य का जायजा लेनें कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को जिले के स्लीमनाबाद तहसील और कटनी के एस.डीएम कार्यालय व कटनी तहसील का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते मौजूद रहे।
*स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय का निरीक्षण*
कमिश्नर श्री वर्मा ने सर्वप्रथम स्लीमनाबाद तहसील का निरीक्षण किया और उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, आदि कार्यो पर संतोष जताया। वहीं त्रुटि सुधार, अभिलेख दुरूस्तीकरण, ई- केवायसी और नक्शा तरमीम कार्य मे अपेक्षित प्रगति नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी 15 दिनों मे शत – प्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश एस.डी.एम बहोरीबंद राकेश चौरसिया को दिए।
*एस.डी.एम कार्यालय में समीक्षा*
संभागायुक्त श्री वर्मा ने कटनी एस.डी.एम कार्यालय में बैठकर तहसील और अनुविभाग मे राजस्व महाअभियान -2 के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों मे प्रचलित अभिलेखों एवं प्रकरणों का निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, ई- केवायसी, पीएम किसान सैचुरेशन, नक्शा तरमीम, आरसीएमएस न्यू डैश बोर्ड की प्रगति सहित राजस्व अभियान से जुड़े मामलों का गंभीरता से निराकरण सुनिश्चित हो। उन्होंने राजस्व अधिकारयों को नियमित रूप से राजस्व न्यायालयों में बैठने और लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी की सभी प्रकरणों पर 31 अगस्त तक प्राथमिकता से निराकरण किया जाना सुनिश्चित हो । उन्होंने कटनी के राजस्व महाअभियान की प्रगति के प्रति संतोष जताया।
इस दौरान एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा सहित तहसीलदार बी.के.मिश्रा, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, शिवभूषण सिंह और आकाशदीप नामदेव आदि अधिकारी मौजूद रहे।