MPNEWSCAST
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले के मलेरिया प्रभावित तीन विकासखंड एवं आठ ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 को प्रथम चरण की प्रथम खुराक, द्वितीय खुराक एवं तृतीय खुराक 18 जुलाई, 25 जुलाई 2024 एवं 01 अगस्त 2024 को खिलायी गयी।
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ०शिवानी गुप्ता ने बताया कि अभियान हेतु सभी तैयारियां पूर्ण की जाकर सम्पूर्ण जिले के स्वास्थ्य, आंगनबाडी एवं आयुष विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रथम चरण के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खुराक में 14 हजार 689 लोगों को लाभांवित किया गया है।
द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रथम खुराक, द्वितीय खुराक एवं तृतीय खुराक 22 व 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर 2024 को दवाई का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला आयुष अधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी सभी अभियान के सभी चरणों को सफल बनाने का आग्रह किया है।