रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि स्टेशन रोड सिंधी समाज गुरुद्वारा धर्मशाला से सहायक राजस्व निरीक्षक कर्मचारी ओमप्रकाश रावत (ओपी) का सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर उनको ससम्मान विदाई दी गई। श्री रावत ने नगरपालिका में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से शुरूवात कर नियमित कर्मचारी के रूप में नगरपालिका के सभी विभागों 45 वर्ष तक लगातार अपनी सेवाएं गई है सेवानिवृत्त करना शासन का नियम है। श्री रावत की सेवानिवृत्ति से नगरपालिका को कितनी क्षति होगी यह तो आने वाला समय बताएगा। क्योंकि रामजी बाबा मेला व पटाखा बाजार में दुकान आवंटन, अतिक्रमण, मतदाता कार्य व्यवस्था, बाढ़ यानि जनहित नगरपालिका हित से सभी संबंधित कार्य निपटान में गजब कि कार्य कुशलता हासिल थी।
वित्त मंत्रालय के आदेश अनुसार कोई भी कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है तो उसके सेवानिवृत्त सम्मान के लिए शासन पन्द्रह हजार रुपए कि राशि का भुगतान करता है। जिसका लाभ नगरपालिका सीएमओ के द्वारा नहीं दिया गया और न ही सम्मान समारोह कार्यक्रम में कर्मचारी के अंतिम कार्यकाल में सम्मान व विदाई नहीं दी गई। इसके पहले भी विनियमित कर्मचारी सूबेदार व अन्य सेवानिवृत्त हुए उनको उपादान राशि व एनपीएस फंड राशि के भुगतान नहीं किया गया।वो सेवानिवृत कर्मचारी आज भी अपने जमा भुगतान को लेकर दर दर भटकने के लिए मजबूर हैं।नगरपालिका सीएमओ भी एक कर्मचारी हैं कर्मचारी होकर कर्मचारियों के स्वागत सम्मान समारोह में उनको सम्मानित न करना देयक फंड व अन्य भुगतान न किए जाना यह कृत्य कर्मचारी विरोधी नीति में आता है। लेखा शाखा से चार दिन पूर्व समायोजन राशि का पत्र जारी किया गया। जबाब देने के पूर्व 22 हजार की जगह 48 हजार रुपए श्री रावत के देयक राशि से काट कर वसूली की गई । जबकि समायोजन राशि का अन्य देयक राशि से वसूली बाद में भी की जा सकती थी।
वहीं श्री रावत की सेवा निवृत्ति पर भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने कहा कि श्री रावत के साथ वह भी कर्मचारी संगठन में रहे हैं। नगरपालिका से संबंधित कोई भी समस्या हो उसका समाधान हो जाता था। पैंतालिस वर्ष काम करने के बाद यह जानकारी नहीं थी कि आप किस पद पर हैं इनके पास कौन सा काम है। विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने कहा कि ओपी जब नगरपालिका की सेवा में आये,तब संझले भैया गिरिजाशंकर शर्मा नगरपालिका में अध्यक्ष थे। नगरपालिका से संबंधित कार्य के लिए अब नये व्यक्ति का चयन करना पड़ेगा। मंच का संचालन मनोहर सराठे, सुनील अवस्थी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था मूर्ति सिंह राजपूत, अंनत सिंह राजपूत ने की। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश अत्रे, दाताराम सगर, परशुराम सूर्यवंशी, रविन्द्र सूर्यवंशी, दौलत सिंह राजपूत, विजय दीक्षित, राजेन्द्र पालीवाल, शिवाजी कांटे, मनीष स्वामी, विशाल पतंगें, दिलावर बेग सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।सम्माननीय पार्षदगण, ग्वाल समिति व विभिन्न सामाजिक कर्मचारी संगठनों ने व महिला शक्ति ने साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाला भेट करके सम्मान किया गया।