MPNEWSCAST
सिलौंडी में सुबह से हुई बारिश के कारण नेगाईं पुल को हुआ क्षत्रिग्रस्त ,
जल्द सुधार नहीं होने पर पुल गिरने का खतरा बढ़ा
सिलौंडी. सिलौंडी में आज सुबह से हुई बारिश में सिलौंडी नेगई पुल के ऊपर पानी होने के कारण मार्ग बंद हो गया था । दोपहर में पुल के पानी ऊपर कम हो जाने के बाद मार्ग शुरू हो गया था ।
परंतु पुल का कुछ भाग क्षत्रिग्स्त होने के कारण अब पुल गिरने का खतरा बढ़ चुका है । पुल के बीच एक बड़ा गढ्ढा हो चुका है । साइट में भी गिरने की में आ चुका है पिछले कुछ सालों से सिलौंडी नेगाई के लोग सिलौंडी नेगाई पुल बनाने की लगातार मांग कर रहे है । पुल की बहुत खराब हालत में आ चुका है । ग्रामीण ने जल्द से जल्द पुल की मरम्मत की मांग की है ।
धीरज जैन की रिपोर्ट