रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : ट्राफिक पुलिस की मानवता फिर आई सामने जब एक लोडर वाहन सागर पुलिया के जल भराव होने के बीच मे ही फस गया, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि आज दिनांक 01 अगस्त 24 की सुबह से तेज बारिश होने के कारण सागर पुलिया के नीचे जल भराव होने के कारण एक सामान से लोड ( लोडर ) वाहन सागर पुलिया के नीचे ही फस गया और दोनो और से वाहनो का आवागमन कम होने पर ट्रैफिक कर्मियों को जानाकारी दी गई तुरन्त मिशन चौक चौकी के पास उपस्थित ट्राफिक पुलिस ने राहगिरो की अपनी समस्या समझते हुए सागर पुलिया
के नीचे बारिश के जल भराव के अंदर जाकर धक्का मारते मारते हुए सामान से लोड वाहन को सागर पुलिया से बाहर निकाला लोडर वाहन मे सामान लोड होने के कारण किसी एक दो व्यक्ति के बस की बात नही थी की वाहन को धक्का मारकर लोडर को बाहर निकाल दे तभी मौके पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह ने बाकी अपने सहायक ट्राफिक कर्मी को सूचना दी और तुरंत ही ट्राफिक कर्मी मौके पर पहुँच कर वाहन को पुलिया से बाहर निकाला इस दौरान प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह, आरक्षक कालू अनारे, विकास गर्ग, नगर सैनिक सुरेन्द्र निगम की लोडर वाहन निकलवाने में सराहनीय भूमिका रही ।