MPNEWSCAST रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : ट्राफिक पुलिस का सराहनीय कार्य, बरसात मे भीगते हुए वृद्ध चाचा को काम करते हुए देखे ट्राफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने पेहनाई बरसाती , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे ट्राफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया की आज दिनांक 01 अगस्त की सुबह से ही बारिश हो रही थी जिस कारण सागर पुलिया मे जल भराव मे होने के कारण काफी देर तक मिशन चौक के पास जाम की स्थिति बनी रही यातायात को दुरुस्त रखने के लिए मै और मेरा स्टाफ
यहाँ पर मौजूद हो कर जाम खुलवाया गया, और वही पर देखे एक वृद्ध 60 वर्ष से अधिक उम्र के चाचा जो बरसात मे भीगते हुए काम कर रहे जो की मैंने यह सोचा की पैसे वाले हर समस्या का सामना कर सकते है लेकिन जो प्रतिदिन कड़ी मेहनत के बाद जो 200,250 रूपये कामाने वाले आसहाय किस तरह से अपने आपको इस बरसात से सामना कर सकते है अगर वो एक की कमाई से बरसाती खरीद ले तो उनके घर मे चूलाह न जले उनके परिवार लोग भूके रह जायेंगे और यही सब बातों को ध्यान मे देते हुए ट्राफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे का कहना जो आसहाय मजदूर भाई जिनको हर हाल पर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करने के लिए निकलना पड़ता है इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुए मिशन चौक से लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र, बरही रोड, स्टेशन मार्ग, गर्ग चौराहे पर बरसाती पहनाकर आसहाय मजदूर भाइयो की खुशी की वजह बने थाना प्रभारी राहुल पांडे।