*आमजनों की सुरक्षा के लिए*
*अग्नि शमन विभाग के जॉंच दल के सदस्यों द्वारा की गई आज बड़ी कार्रवाई*
जबलपुर। नगर निगम के अग्नि शमन विभाग के अंतर्गत गठित जॉंच समिति के सदस्यों ने आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आमजनों एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं अग्नि हादसों को रोकने की दिशा में आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देशों के परिपालन में लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि आज 5 कोचिंग संस्थानों को अग्नि सुरक्षा में अनियमिततायें पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया, जिसमें आकाश बाइजूस कोचिंग इंस्टिटयृट नर्मदा रोड़, मोमेन्टम एच.पी. पेट्रोल पंप के सामने होम साइंस कॉलेज रोड़, रेडियन्स मदन महल पुलिस स्टेशन के सामने होम साइंस कॉलेज रोड़, गौतम कोचिंग स्नेह नगर, एवं लाइब्रेरी पढ़ाई जोन गौतम आई.ए.एस. एकेडकी स्नेह नगर के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि भवन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अन्य आमजन की आवाजाही बनी रहती है, ऐसे में किसी भी अग्नि दुर्घटना की स्थिति में अग्नि शमन एवं निकासी व्यवस्थाओं में अनियिमितताओं के कारण जान-माल को क्षति पहुॅंचने का खतरा रहता है, ऐसी दशा में भवन उपयोग असुरक्षित रहता है। उन्होंने बताया कि भवन परिसर की अग्नि शमन स्थापनाओं में अनियमितताओं में सुधार कर किसी पंजीकृत अग्निशमन इंजीनियर के माध्यम से अग्नि शमन अंकेक्षण प्रतिवेदन अग्नि शमन विभाग में अनिवार्य रूप से जमा करें। अग्नि अंकेक्षण प्रतिवेदन न किये जाने तक भवन के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। इस मौके पर सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटैल एवं अग्नि विभाग की टीम उपस्थित रही।