रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
वनांचल के उभरते हुए सितारे
ओम प्रकाश सिंह यादव
दिनांक 26.7.2024 को माननीय विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव जी द्वारा हृदय प्रिय ओम प्रकाश यादव जी को विधान परिषद में निजी P.R.O बनाया गया माननीय जी का बहुत-बहुत धन्यवाद वी सचिवालय का कार्यभार संभालते हुए माननीय ओमप्रकाश सिंह यादव जी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दिया गया सचिवालय के अधिकारी गण द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया कार्यभार संभालते हुए ओम प्रकाश यादव जी आभार व्यक्त किया बधाई देने वालों का ताता लग रहा साथी ओम प्रकाश यादव जी वोदलपुर शिकारगंज चाकिया चंदौली के मूल निवासी हैं