अब नागरिकों को मिलेगा का शुद्ध जल…एम.एल.ए घनश्याम चंद्रवंशी….!
कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद में नलों गंदा पानी आ रहा था जिसकी खबर प्रमुखता दैनिक अग्रसोच ने जनहित का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिस खबर को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रमुखी फिल्टर प्लांट को एक बार पुनःस्विच दबाकर चालू किया,नगर परिषद पानखेड़ी के अन्तर्गत जल शोधन संयंत्र ने पुनःकार्य करना प्रारंभ कर दिया है।जल शोधन संयंत्र को युवा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एवं अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल व पार्षद साथियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर,स्विच दबाकर प्रारंभ किया।इस अवसर पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि इस जल शोधन संयंत्र से शोधित कर शुद्ध जल हर घर तक पहुंचाया जायेगा।उन्होंने प्लांट परिसर का अवलोकन भी किया।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,पार्षदगण,परियोजना प्रबंधक शाहिद अली,सब इंजीनियर मनमोहन मालवीय,प्लांट इंचार्ज सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि सिलोदा तालाब में पर्याप्त जल स्तर न होने के कारण जल प्रदाय बंद करना पडा था,लेकिन अब वर्षा ऋतु में पुनःतालाब के भरने से सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है।मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के परियोजना प्रबंधक शाहिद अली ने बताया कि इस समस्या से स्थाई समाधान के लिए 22 कि.मीटर दूर मोहम्मदपुर मछनाई बैराज से पानी लिया जाकर जल शोधन संयंत्र तक पहुंचाया जायेगा,लेकिन अभी भी नल-जल योजना के कई काम आधे अधूरे पड़े हुए,गौरतलब है कि एशियन बैंक के सहयोग से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा काम बड़ी लापरवाही से किया जा रहा है।