रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी होटल संचालक की लापरवाही से 8 भैस और एक गाय की हुई मौत, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कुठला थाना क्षेत्र होटल संचालक के द्वारा अपने होटल मे लाइट कनेक्शन लिया गया था होटल संचालक के द्वारा डी सी कनेक्शन लिया गया था वह लकड़ी के खम्बे के सहारे से अपने होटल तक लाया गया और बारिश होने के कारण लकड़ी का खम्बा जमीन मे गिर गया जिसके कारण वही से गुजर रहे भैस और गाय करेंट की चपेट 8 भैस और 1 गाय की मौत हो गई इस घटना की जानकारी कुठला थाना मे दी गई।