रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : प्राशासन ने योजना चलाई गरीबो को ठुकाई अमीरो को मिठाई की तख़्तिया लगाकर कर पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड निवासी हाथ जोड़ खड़े रहे नही रुके कलेक्टर साहब, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीर गंज रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड निवासी अपनी समस्या सुनाने के लिए सभी महिलाए अपने छोटे छोटे बच्चे समेत गरीबो की ठुकाई और अमीरो को मिठाई की तख़्तिया लगाकर कटनी कलेक्टर साहब के पास समस्या लेकर पहुँचे और कलेक्टर साहब को देख हाथ जोड़कर खड़े रहे लेकिन नही रुके कलेक्टर साहब , अमीर गंज निवासी वार्ड वासियो की समस्या दिया गए ज्ञापन पत्र मे उल्लेख किया गया है कि वार्ड कं 45 रविन्द्र नाथ टेगोर में विधि विरूध गरीबो के रहवासी मकान नगर निगम व्दारा तोड़े जा रहे है तत्काल रोक लगाने के सम्बंध में। महोदय,
आवेदक गण लगभग 20 वर्षों से चांदवाड़ी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड में मकान बनाकर रह रहे है एवं नगर निगम को टेक्स भी जमा कर रहे है बिजली कनेक्शन भी लगे हुए है कुछ लागो को प्रधान मंत्री अवास का लाभ भी मिला हुआ है शासन व्दारा आवेदक गणों को शौचालय भी बनवाकर दिए गए है।
यह की नगर निगम प्रशासन व्दारा पूंजी पतियो को लाभ देने के लिए बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलाकर कुछ गरीबो के अवास तोड़ दिए गए है बाकी गरीबो को मकान तोड़ने की धमकी दी जा रही है एक तरफ पूंजी पतियो व्दारा शहर के शासकिय भूमि में कब्जा कराया जा रहा और गरीबो को उजाड़ा जा रहा है जो कि विधि विधान के अनुरूप नहीं है।
नगर निगम प्राशासन व्दारा मान्यनीय सार्वोच्य न्यालय के आदेस का उलंघन किया जा रहा है
अतः आप से अनुरोध है की नगर निगम प्रशासन को र्निदेशित कर बुलडोजर की कारावाही पर रोक लगाने एवं गरीबो को उजाड़ने से बचाने का कष्ट करें।
संलघन है
समस्त आवेदक गण
संगीता
रीना बर्गन
23/7/24
कलेक्टर कार्यालय
कटनी
बिजली बिल की छाया प्रति
नगर निगम में लमा टेक्स की रसीद