*विजयराघवगढ़ डायल 100 नंबर ने भटके हुए मानसिक विछिप्त बालक को मिलाया उसके परिजनों से* रिपोटर्र:सुरेश सेन
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कटनी के द्वारा मानवीय संवेदना को सर्वो परी रखते हुए पुलसिंग करने के लगातार निर्देश दिए जाते रहे जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया वा अनुनिभगीय अधिकारी के पी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना
थाना प्रभारी रितेश शर्मा से लगी जानकारी अनुसार
कल दिनांक 16/07/2024 के शाम को करीब 5.30 बजे डायल 100 थाना विजयराघवगढ़ को इवेंट से लौटते समय ग्राम भैसवाही में एक मानसिक रूप से विछिप्त बालक रोड में भूखा प्यासा घूमता मिला बोलने में असमर्थ होने से डायल 100 में ड्यूटी रत पुलिसकर्मी अपनी समजबूझ से उक्त बालक को हमराह लेकर थाना आया विछिप्त बालक से भरकश प्रयास कर पूछ तंछ करने दौरान सफलता प्राप्त करते हुए बालक ने अपना नाम अरविंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम बसहरा कोइलहा थाना मेजा जिला प्रायगराज उत्तर प्रदेश का होना पता चला विछिप्त बालक को सुरर्छित रूप से थाना में रखा जाकर उसे खाना खिलाकर विधिवत सुलाया गया थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ द्वारा लगातार तकनीकी सहायता से जिला प्रयाग राज के थाना मेजा थाना प्रभारी से संपर्क स्थापित कर विछिप्त बालक के परिजनों को सूचना देने हेतु आग्रह कर बालक के परिजन पिता मुन्ना प्रकाश विश्वकर्मा के मोबाइल नबर से संपर्क कर बालक के संबध में जानकारी दी गई जिसने अवगत कराया की अरविंद विश्वकर्मा उनका पुत्र है जो मानसिक रूप से विछिप्त है अपने भाई आकाश विश्वकर्मा के साथ खाने कमाने सूरत जा रहा था सूरत से छिवकी आने वाली ट्रेन छूट जाने से कटनी रेलवे स्टेशन में सात आठ दिन पहले उतर गया और भटक गया था बालक अरविंद विश्वकर्मा के पिता मुन्ना प्रकाश विश्वकर्मा को बालक के संबंध में सूचना दी गई दिनांक 17/07/2024 के सुबह मुन्ना प्रकाश विश्वकर्मा के थाना आने पर विछिप्त बालक अरविंद विश्वकर्मा को उसके पिता मुन्ना प्रकाश के सकुशल सुपुर्द किया गया परिजनों ने थाना प्रभारी रितेश शर्मा का आभार जताया
*उक्त बालक को परिजनों से मिलाने में इनकी रही अहम भूमिका*
रितेश शर्मा थाना प्रभारी जयराम साकेत अर्जुन सिंह तथा डायल 100 पायलेट मुकेश तिवारी की
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट 9179760024