रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल के संगीत विभागाध्यक्ष डा चंदन मंडल का संतूर वादन कार्यक्रम सोमवार को दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। कार्यक्रम का प्रसारण नमस्कार एमपी कार्यक्रम के तहत एक मुलाकात के तहत सुबह 8 से 9 बजे तक होगा। इस दौरान डा. मंडल मानव जीवन में संगीत की उपयोगिता पर भी वार्तालाप करेंगे। ज्ञात रहे कि डा. मंडल अपने हौसले से कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दे चुके हैं। उनके प्रसारण के पूर्व समेरिटंस ग्रुप के डा. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, आरके सिंह, सलिल साकल्ले, प्रमोद शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।