रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र-बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर नवनिर्वाचित सांसद सोनभद्र छोटेलाल खरवार सांसद होने पर पहली बार बाबा जागेश्वर नाथ धाम हेतिमपुर दर्शन पूजन करने के आगमन, मंदिर में बाबा जागेश्वर नाथ का दर्शन पूजन कर के क्षेत्र के कुशल मंगल की कामना की ,
हुआ जिसमें सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर परिसर में ही स्वागत समारोह कभी आयोजन किया गया था
जिससे सपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र माल्यार्पण करके स्वागत अभिनंदन किया गया है
मुख्य अतिथि संसद में निर्वाचित छोटे लाख खरवार ने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता हमारे भगवान तुल्य है
यह अभी कहा कि 2027 में हमारी सरकार बनना तय है
इंडिया इंडिया गठबंधन विधानसभा में भी 2027 की हासिल करेगी
संबोधन में कहा किसान बेरोजगारी महंगाई को लेकर अनुसूचित पिछड़ों की लड़ाई को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहेंगे, कार्यकर्ताओं संबोधन में यह भी कि सोनभद्र में विकास की गंगा चारों विधानसभा में बराबर बराबर बहेंगी, किसी भी विधानसभा से भेदभाव नहीं किया जाएगा हमें हर वर्ग जाति का आशीर्वाद से हम आप किस सेवक बने हैं क्षेत्र की जनता की समस्या हमारी समस्या है, संबोधन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से विकास के लिए काम करेंगे,
जागेश्वर नाथ धाम प्रांगण में हाई मार्ट लाइट लगाने का भी वादा किया कहां की इस प्रांगण में हम जल्दी 7 से 8 लाख के बजट में हाई मार्ट लाइट सांसद निधि से लगाया जाएगा , संबोधन में यह भी कहा कि हमारा विकास हमेशा सर्वाधिक स्थान पर रहेगा मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष शमशेर सिंह यादव वरिष्ठ मौर्य बब्बन यादव गीता यादव रामचंद्रत्यागी सुदामा यादव रामविलास पाल प्रधान प्रवीण यादव अमित यादव प्रवीण कुशवाहा इंजीनियर अवधेश यादव राजकुमार उर्फ दीपू यादव अखिलेश यादव गोलू यादव बबलू यादव इंद्रजीत यादव सफल संचालन पर सुधाकर कुशवाहा ने किया