रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र -सिकंदरपुर फिरोजपुर हेतिमपुर मार्ग फिरोजपुर में बाबा जागेश्वर नाथ शादी समारोह में जा रहे मैजिक गाड़ी पलटने से गंभीर रूप लगभग 2 दर्जन सेअधिक लोग घायल
बताते चले की ग्राम सभा उतरौत के निवासी शंकर राजभर पिता कुसुन राजभर की पुत्री पूनम 20 की शादी बाबरी थाना के अंतर्गत राजकेश्वर पिता रामचंद्र। हड़ीडणा ग्राम सभा के मौजा फागुनीफुर के निवासी से शादी बाबा जागेश्वर नाथ धाम हेतिमपुर में आयोजित किया गया था
जिससे लड़की के पिता शंकर माया ड्राइविंग करते हुए बाबा जागेश्वर नाथ शादी परिवार संबंधित लोगों को ले जा रहे थे जिससे फिरोजपुर में गाड़ी अानांतरित होकर नहर के बगल में खेत की तरफ गाड़ी पलट गई जिससे मौके पर गांव के चरवाह हो ने दौड़ लोगों को मदद में बचाने में जुट गये , गाड़ी पलटी हुई थी खेत में पानी भरा हुआ था दबे हुए थे और चला रहे थे लेकिन गांव वाले ने शूझ बुझ दिखाते हुए बात बाली से गाड़ी को खड़ा करके दबे हुए लोगों को निकलना शुरू किया जिसमें औरत आदमी लड़का लड़की मिलकर लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल मिले , धमनी देवी 45 वर्ष कुसमा 30 वर्ष पूजा 20 वर्ष कैलाश 50 वर्ष काजू 8 वर्ष ममता 7 वर्ष फूलमती 7 वर्ष विशाल 20 वर्ष शंकर 60 वर्ष और इत्यादि लोग गाड़ी में सवार रहे
जिससे घायलों को एंबुलेंस एवं निजी साधनों द्वारा चकिया चिकित्सालय ले जा गया जहां पर जानकारी के मुताबिक 6 लोगों से अधिक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
शादी खुशी के माहौल में मातम छाया पूनम राजभर की शादी होने वाली थी जिसे घटना की सूचना पाकर विहोस हो गई ,
लड़का पक्ष लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने अपने में विचार विमर्श करके सिधुर दान करने का निर्णय लिया जिससे शादी संपन्न हो सके