रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंजक्षेत्र-बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर सावन के मेले की सुरक्षा की दृष्टि से डीआईजी ओम प्रकाश सिंह औपचारिक निरीक्षक करने पहुंचे,
22 जुलाई से सावन की मेले की पहली सोमवार की शुरुआत हो रही जिसमें सरकार के दिशा अनुसार सावन में कांवरिया व दर्शनीय को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो इसके लिए औपचारिक निरीक्षक करने खुद पहुंचे डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर से लेकर मन्दिर परिसर का भ्रमण किया ,व मेला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से सावन के मेले बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
मिले समिति व प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टा महिलाओं को सुरक्षा की होनी चाहिए एवं किसी प्रकार का कांवरियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले से ही सुव्यवस्थित व्यवस्था मेला समिति में प्रशासन मिलकर करेंगे, मंदिर परिसर के सीसी टीवी के बारे में भी जानकारी समिति से पूछा और कहां की कैमरा की निगरानी में दर्शनार्थियों को क्रमबद्ध प्रशासन एवं समिति करायेंगे,
बाबा जागेश्वर नाथ समितिअध्यक्ष अरविंद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार सावन में विशेष निगरानी रखी जाएगी सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह संवेदनशीलों जगह पर दिल लगाया जाएगा, महिला एवं पुरुष के लिए जल भरने के लिए क्रमबद्व दर्शन कराया जाएगा , साफ सफाई के विशेष ध्यान दी जाएगी, मेले के अंदर बड़े वाहनों को संपूर्ण रूप से प्रवेश वंचित रहेगा
बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी ने भी कहां मंदिर में प्रशासन व मेला समिति के सहयोग से दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का समस्या ना हो इसके लिए आगे भी विचार विमर्श किया जाएगा दूरराज आए हुए दर्शनियों के लिए टीनएज सेट में विश्राम करेंगे , जिसकी निगरानी स्वयं प्रशासन करेगी
चकिया थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने कहां की मेले में किसी प्रकार के बड़े वाहन प्रवेश न करें इसके लिए चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी, पेयजल एवं मोबाइल शौचालय की , स्वास्थ्य टीम और सादा ड्रेस में प्रशासन निगरानी रहेगी , किसी प्रकार के अराजकता फैलाने वालों पर विशेष रूप से मेले में ध्यान रहेगा पकड़े जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी
मौके पर महंत अनूपगिरी, मेला समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह संजय सिंह ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती राजेश यादव भारतमाली जयप्रकाश पाल धर्मेंद्र मोदनवाल सुदामा यादव रामभरोस जायसवाल, चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता गिरीश राय चंद्र संजय जयसवाल इत्यादि लोग हैं