रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज बाढ़ आपदा प्रबंधन मानूसन वर्ष 2024-25 पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पुस्तिका में जिले के अतिवृष्टि की स्थिति में कौन-कौन से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र डूब में आते हैं, कौन-कौन सी नदियां बाढ़ के दौरान ऊफान पर रहती है, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी। बाढ़ के दौरान बनाए जाने वाले अस्थायी राहत केन्द्रों, अशासकीय संगठनों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का समावेश किया गया है।