रिपोर्टर प्रिया दुबे
अंतिम नोटिस उपरांत भी ठेकेदार द्वारा कार्यों में सुधार नहीं किया जाता है तो होगा ठेका निरस्त*
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज भी बहाल रखते हुए निगम की ही 203 गाड़ियों को वार्डो में भेजकर 450 ट्रिप कचरा घर-घर से कलेक्शन कराया गया। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि एस्सेल कंपनी को सफाई व्यवस्था में सुधार न लाने पर आज अंतिम नोटिस जारी किया गया है। यदि कंपनी के द्वारा सफाई व्यवस्था में अनिमित्ताएॅं बरती जाती हैं तो कम्पनी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए ठेका निरस्त कर दिया जायेगा।
नगर निगम वर्तमान स्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए मजबूती के साथ तैयार है। महापौर एवं निगमायुक्त ने बताया कि सुबह से सामान्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रिकरण के लिए गाड़ियॉं निकलेगी। महापौर एवं निगमायुक्त ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि यदि अनावश्यक शहर की सफाई व्यवस्था बाधित की जाती है तो ऐसी स्थिति में ठेका टर्मिनेट कर दिया जायेगा।
महापौर एवं निगमायुक्त ने हिदायत दी है कि यदि कम्पनी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं रखता है तो दंडात्मक कार्रवाई करते हुए ठेका निरस्त कर दिया जाएगा।