पूरी घटना चरगवां थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कुलोन गांव निवासी यशवंत उर्फ इशू पटेल ने रिया पटेल (उम्र 16) पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे रिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यशवंत मौके से जंगलों की तरफ भाग गया।
बताया जा रहा है कि मृतिका रिया पटेल कुलोन गांव में स्थित अपने नाना नानी के घर घूमने आई थी। दोनों के बीच प्रेस प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। वहीं चाकूबाजी की घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कुलोन गांव के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।