रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : स्कूली बच्चो की सुरक्षा के लिए यतायात पुलिस ने 30 से अधिक स्कूल वाहनो मे लगाए पुलिस नम्बर युक्त पोस्टर,पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर यातायात प्राभारी राहुल पांडेय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 04 जून 24 को मिशन चौक के पास उपस्थित ए एस आई मनीष बर्मन, ए एस आई बुद्धराज मिंज व ट्राफिक दीपक सिंह के द्वारा 30 से अधिक स्कूली वाहनों में पुलिस के नम्बर युक्त पोस्टर लगाए गये और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।