कालापीपल(बबलू जायसवाल)
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर एवं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर“एक पौधा माँ के नाम” ओर उसी कड़ी में कालापीपल विधायक घनश्याम
चंन्द्रवंशी की अनोखी पहल हरा-भरा कालापीपल के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत हडलाय खुर्द
सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बेस ने 130 पौधे रोपे,हर गांव में हर शहर में हर व्यक्ति के मन में है इच्छा जगी कि मैं भी एक वृक्ष जरुर लगाऊंगा,ऐसी प्रेरणा हर गांव में हर युवा हर बुजुर्गों के मन में उत्साह के रूप में चल रही है। वास्तविकता में यहां पहल आगे जाकर जनक्रांति लाएगी,इस अवसर पर सरपंच श्री मति आशा मुकेश सिंह बेस व ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं।