रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
जन सुनवाई में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं, 107 आवेदनों पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर श्री दीपक आर्य आज मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कर रहे थे, उसी वक्त दिव्यांग सीताराम जनसुनवाई में पहुंचा तब कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनसुनवाई में अपनी कुर्सी छोड़कर तत्काल दिव्यांग सीताराम के पास पहुंचे और उसकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री आर्य ने दिव्यांग सीताराम के द्वारा की गई मांग को तत्काल निराकृत किया। जिससे सीताराम ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आदिती यादव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। जिले के 107 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया।