रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी के द्वारा बताया गया कि संसद के अंदर जो कांग्रेस प्रतिपक्ष होने का गर्व कर रहे है और संसद के अंदर बच्चो के जैसे बयान दिये है और पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहने का साहस किया है उस बयान पर हमारा पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है और राहुल गाँधी से यह मांग करता है की देश के अंदर और सतन के अंदर इस बयान पर माफी मांगे क्यो की हमारा
हिंदू समा कभी हिंशाक हो ही नही सकता जो कि हामारा हिंदू सामाज पेड़ों की पूजा करता है और हर जीव के अंदर भगवान को समझता है वो कभी हिंसक नही हो सकता क्यो कि हिंदू समाज ने हिंसक की ही नही है, केवल यह कुस्ती कारण की राजनीति को लेकर लगातार कुस्ती कारण की राजनीति को लेकर लगातार गाली देने का अभ्यास करते है और इसके पहले भी हिंदू समाज को कभी आतंकवादी बोला और जब हिंदू मंदिर मे जाते है लड़कियों छेड़ते है बोला, गलत बयानई करते है छोटी बात झूठी बात करते है वास्तव मे इनको पूरे देश के सामने माफी मांगना चाहिए।