रिपोर्टर प्रिया दुबे
*महापौर अन्नू ने बजट में पेश किया जबलपुर को महानगर बनाने का ऐतिहासिक रोड़ मैप*
*वर्ष 2024-25 का महापौर द्वारा पेश बजट विकास आधारित व ऐतिहासिक रूप से जन हितैषी बजट साबित होगा – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
*1500 करोड़ का बजट आज सदन में पेश*
*मॉं नर्मदा में मिलने वाले नालों पर एस.टी.पी. प्लॉट हुए स्थापित*
*संस्कारधानी में अक्टूबर माह तक 12 लाख पौधे एक साथ लगाने का बनेगा विश्व रिकार्ड*
*जल संकट से काफी राहत*
*डेढ़ वर्ष में 312 करोड़ रूपये की योजना से घर-घर नर्मदा जल पहुॅंचाने का कार्य शुरू*
*जल संरक्षण-संवर्धन पर महपौर का बड़ा फोकस*
*जल प्लावन में पहले से राहत : इस वर्ष होगें और बड़े उपाय – महापौर*
*महापौर के दो वर्ष के कार्य काल में अरबों के हुए अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य*
*इस वर्ष भी सड़क, नाली, पानी, गार्डन पर विशेष फोकस*
*स्वच्छता में मिला शहर को थ्री स्टार देश में रैंकिंग में हुआ सुधार*
*इस वर्ष 5 स्टार के लिए होगी कवायद : रैंकिंग में आयेगा व्यापक सुधार*
*शहर की ए.क्यू.आई. की रैकिंग में हुआ भारी सुधार*
*अगले वर्ष देश के बड़े 10 शहरों में जबलपुर का नाम भी जुड़ेगा*
*नगर निगम की बिजली बचत : लगेगा सौर्य ऊर्जा प्लांट – महापौर*
*100 इलेक्ट्रिक ए.सी. बसों का होगा संचालन शुरू – महापौर*
*प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज तिलवारा में लगाया गया और अब भारत माता का भव्य मंदिर की स्थापना भी होगी शीघ्र*
*संस्कारधानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का होगा निर्माण*
*सिटी-2 योजना के अंतर्गत 170 करोड़ रूपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं वायो गैस प्लांट की होगी स्थापना*
*बहुप्रतिक्षित आदि शंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक रेल्वे भूमि पर सुन्दर और सुव्यवस्थित सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा*
*इन्दौर की तर्ज पर जबलपुर में भी नागरिकों को 56 भोग मार्केट की मिलेगी सौगात महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
जबलपुर। आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को नगर निगम की सदन पटल पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने जबलपुर को महानगर बनाने का ऐतिहासिक रोड़ मैप बजट में पेश किया। वर्ष 2024-25 के लिए तैयार बजट के संबंध में महापौर श्री अन्नू ने बताया कि इस वर्ष का बजट विकास आधारित एवं ऐतिहासिक रूप से नागरिकों के लिए सर्वजन हितैषी बजट होगा, जिससे शहर के समस्त नागरिकों को लाभ मिलेगा। महापौर श्री अन्नू ने आज 1500 करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा कि उनके संकल्प अनुसार मॉं नर्मदा में मिलने वाले नालों पर एस.टी.पी. प्लांट स्थापित हो गए हैं। इससे अब नर्मदा में गंदे पानी का प्रवाह नहीं होगा।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि नगर निगम जबलपुर अक्टूबर माह तक एक साथ 12 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष बेहतर जल वितरण प्रबंधन के कारण नागरिकों को जल संकट से काफी राहत मिली है और डेढ़ वर्ष में 312 करोड़ रूपये की योजना से घर-घर नर्मदा जल पहुॅंचाने का जो संकल्प लिया गया था, उसपर भी काम तेजी से शुरू हो गया है।
*जल संरक्षण-संवर्धन पर महपौर का बड़ा फोकस*
*जल प्लावन में पहले से राहत : इस वर्ष होगें और बड़े उपाय – महापौर*
महापौर ने अपने बजट भाषण में बताया कि उनका बड़ा फोकस जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर ही इसलिए उन्होंने विस्तर से कार्य योजना तैयार की है और कार्य योजना के अनुरूप जल संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जलप्लावन की समस्या से पहले की अपेक्षा इस वर्ष काफी लोगों को राहत पहुॅंची है और इसमें और क्या बेहतर करना है उस दिशा में भी महापौर ने उपाय प्रारंभ कर दिये है। इससे भी नागरिकों को काफी राहत पहुॅंचेगी।
*महापौर के दो वर्ष के कार्य काल में अरबों के हुए अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य*
*इस वर्ष भी सड़क, नाली, पानी, गार्डन पर विशेष फोकस*
बजट भाषण के दौरान महापौर ने जानकारी देते हुए बताया किया उनके दो वर्ष के कार्य काल में शहर के वार्डो में लागभग अरबों रूपये की लागत से अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो के अंतर्गत सड़क, नाला-नालियों, पाथवे, उद्यान, आदि के निर्माण कार्य कराये गए हैं, जिसके कारण शहर के नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी एवं विस्तारीकरण हुआ है।
महापौर ने कहा कि इस वर्ष भी उनका सड़क, नाली, पानी, और उद्यान निर्माण कार्य में विशेष फोकस रहेगा। इसके लिए भी उन्होंने अभी से कार्य प्रारंभ कर दिया है।
*स्वच्छता में मिला शहर को थ्री स्टार देश में रैंकिंग में हुआ सुधार*
*इस वर्ष 5 स्टार के लिए होगी कवायद : रैंकिंग में आयेगा व्यापक सुधार*
*शहर की ए.क्यू.आई. की रैकिंग में हुआ भारी सुधार*
*अगले वर्ष देश के बड़े 10 शहरों में जबलपुर का नाम भी जुड़ेगा*
आज बजट पेश करने के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर को पहली बार स्वच्छता में थ्री स्टार की उपलब्धि हासिल हुई है और राष्ट्रीय स्तर में रैंकिंग में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम इस वर्ष 5 स्टार के लिए मेहन करेगा और रैंकिंग में भी और अधिक सुधार आए इसके लिए भी कार्य योजना तैयार कर अभी से उसपर अमल प्रारंभ किया जाये।
इसी प्रकार शहर के वायु गुणवत्ता की रैंकिंग में भी भारी सुधार हुआ है, अगले वर्ष देश के बड़े 10 शहरों में जबलपुर का नाम भी जुड़ेगा, इससे मेट्रो सिटी के लोग भी यहॉं आकर रहने एवं व्यापार करने के लिए भी रूचि दिखायेगें।
*नगर निगम की बिजली बचत : लगेगा सौर्य ऊर्जा प्लांट – महापौर*
*100 इलेक्ट्रिक ए.सी. बसों का होगा संचालन शुरू – महापौर*
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि नगर निगम की बिजली की राशि में भी बचत करने के उद्देश्य से सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है वहीं शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 100 इलेक्ट्रिक ए.सी. बसों का संचालन भी शुरू है।
*प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज तिलवारा में लगाया गया और अब भारत माता का भव्य मंदिर की स्थापना भी होगी शीघ्र*
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि जबलपुर शहर में प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज तिलवारा में लगाया जा चुका है, और अब भारत माता का भव्य मंदिर की स्थापना बहुत जल्द की जायेगी। इसका कार्य भी तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है।
*संस्कारधानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का होगा निर्माण*
महापौर ने कहा कि जबलपुर में भी देश-विदेश के खिलाड़ी खेलने आएॅं इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी कराया जायेगा। इसकी कार्य योजना भी तैयार की जा रही है।
*सिटी-2 योजना के अंतर्गत 170 करोड़ रूपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं वायो गैस प्लांट की होगी स्थापना*
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि सिटी-2 योजना के अंतर्गत 170 करोड़ रूपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सुदृण बनाया जायेगा इसके साथ-साथ वायो गैस प्लांट की भी स्थापना होगी।
*बहुप्रतिक्षित आदि शंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक रेल्वे भूमि पर सुन्दर और सुव्यवस्थित सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा*
महापौर ने बताया कि आदिशंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक रेल्वे भूमि पर बहुप्रतिक्षित सुन्दर और सुव्यवस्थित सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। जिससे शहर के नागरिकों को ट्राफिस से राहत मिल सकेगी और गौरीघाट तक आवागमन और भी सुगम हो जायेगा।
*इन्दौर की तर्ज पर जबलपुर में भी नागरिकों को 56 भोग मार्केट की मिलेगी सौगात महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि जबलपुर में भी इन्दौर की तर्ज पर नागरिकों के लिए 56 भोग मार्केट की स्थापना की जायेगी, जिससे नागरिक विभिन्न व्यंजनों का स्वाद एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं।