रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम /इटारसी। नगर में पर्यावरण सुधार को लेकर वार्ड क्रमांक एक के पार्षद दिलीप गोस्वामी ने सभी वार्डों में पौधारोपण और उसके संरक्षण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के सहयोग से अभियान शुरू किया हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम को नगर वासियों द्वारा खासा सहयोग किया जा रहा है। गत दिवस रेलवे इंस्टिट्यूट में 12 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसके पहले वार्ड नंबर 1 में दुर्गा मंदिर के पास 20 पौधों का वृक्षारोपण किया गया जो पूरी तरीके से सफल हुआ। इस मुहिम के तहत रेलवे इंस्टिट्यूट में वृक्षारोपण किया गया। वार्ड क्रमांक एक के पार्षद दिलीप गोस्वामी ने बताया कि इसी तरह और भी वार्ड परिषद के सभी सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। पटवारी संघ ने भी पौधे बुलाकर प्रदान किए हैं। इस मुहिम में पटवारी संघ सराहनीय कार्य कर रहा है ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नरेश चौहान, रेलवे इंस्टिट्यूट के क्रिकेट कोच चेतन राजपूत, श्रेया गुप्ता, रोजलीन राज, प्रांजुल पटेल, कपिल धुर्वे, अंशुल गोस्वामी, अभय गोस्वामी सचिन पाल कमल सिंह, तुमराम, संदीप यदुवंशी, जीतू सिंह राठौड़, ऋषि सेन आदि बढ़चढ़ कर सहभागिता निभा रहे हैं।