रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी : ट्रक चालक की लापरवाही को देखते हुए यातायात पुलिस कर्मी ने दिखाई फुर्ती, हाईवे मार्ग को क्लीयर, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल एरंदम के दुगाडी नाले के पास देर रात्रि के ट्रक क्रमांक MP16H0902 वाहन का साफ्ट खराब हो जाने के कारण बीच मार्ग मे ही वाहन चालक ने खड़ा कर दिया था जिसमे कलेक्ट्रेट कार्यालय से आने वाले वाहनो का रास्ता बन्द हो चुका था जिसमे राहगिरो की समस्या देख यातायात कर्मी ए एस आई मनीष बर्मन व आनंद सिंह के द्वारा तुरन्त ही ट्रक मिस्त्री को बुलाकर ट्रक को बनवाया और उस मार्ग से हटवाकर जाम रोड को खोला गया।