कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज कलेक्ट्रेट में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व शिविरों के कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी 5 और 6 जुलाई को अविवादित नामांतरण, बंटवारा के निराकरण के लिये तहसीलवार शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविरों में प्रकरणों के निराकरण के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी देते हुये कहा कि तहसील सिहोरा में 477, मंझौली में 491, पाटन में 81, कुंडम में 82, आधारताल में 1458, गोरखपुर में 674, रांझी में 121, जबलपुर में 757 तथा पनागर में 151 प्रकरणों के निराकरण की कार्ययोजना है। उन्होंने संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने स्पष्ट शब्दों में संबंधित राजस्व अधिकारियों से कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य आम जन के अविवादित नामांतरण, बंटवारा के निराकरण करना है। साथ ही अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण भी सुनिश्चित करना है। राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर जिले का रैंकिंग सुधारने की दिशा में कार्य करें। बैठक में सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।