कालापीपल(बबलू जायसवाल)19.06.2024 को फरियादी बालकृष्ण पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 38 साल निवासी चाकरोद के द्वारा थाना कालापीपल पर रिपोर्ट लेख करवाई गई,अटल सब्जी मंडी कालापीपल से फरियादी सईद खां 02 कट्टी लहसुन बालकृष्ण की 06 कट्टी लहसुन व राहुल पाटीदार 03 लहसुन कुल 11कट्टी
आरोपी आकाश पिता योगेन्द्र चोरी कर ले गया है।जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कालापीपल पर अपराध 295/2024
धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया,जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपालसिंह राजपूत द्वारा जिले मे चोरी की घटना रोकने के संबंध में आरोपी आकाश को तत्काल गिरफतार करने के निर्देश दिए।जिसके पालन में अति.पुलिस अधीक्षक टी.एस.बघेल द्वारा एंव अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने निरन्तर प्रयास कर दिनांक 20.06.2024 को आरोपी आकाश पिता योगेंद्र सिंह जायसवाल उम्र 21 साल निवासी सीहोर रोड कालापीपल मंडी से चोरी गई 11 कट्टी लहसुन जप्त कर आरोपी आकाश को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।प्रकरण मे अन्य आरोपी धनराज फरार है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत,उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उप निरी तेजप्रकाश बोहरे,सउनि मुनेश्वर राम भगत,आर करण,प्र०आर विशाल पटेल,प्रआर विवेक गोस्वामी, प्रआर विनोद पटेल,आरक्षक दप्रकाश परमार,आरक्षक नयन यादव आरक्षक सुमित पटेल,आरक्षक संजय जावरिय आरक्षक अखिलेश की मुख्य भूमिका रही।