कालापीपल(बबलू जायसवाल)दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रातः6 बजे से योग कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर पर किया गया।योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया,योग सत्र में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल होकर योगाभ्य योग कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई, तत्पश्चात योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को चालन क्रियायें,योगासन,प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया।योगासनों में ताड़ासन,वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्द्ध चक्रासन,त्रिकोणासन,दंडासन,भद्रासन,वज्रासन,अर्द्ध उष्ट्रासन,शशकासन,उत्थानमंडूकासन,वक्रासन, मकरासन,भुजंगासन,शलभासन,सेतुबंधासन, उत्थानपादासन,अर्द्धहलासन,पवनमुक्तासन,शवासन का अभ्यास कराया गया।इस अवसर थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत एवं उपनिरीक्षक रवि भंडारी समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।