अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. श्री संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवम् स्टॉफ के द्वारा सात वर्षों से फरार चल रहे दोहरा स्थाई वारंटी को पकड़ने मिली कामयाबी।
वर्ष 2013 में आरोपी धीरज चौधरी पिता जोगेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी अमीरगंज मोहल्ला के पास थाना माधवनगर जिला कटनी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। जिसकी लगातार सुनवाई माननीय न्यायालय श्रीकृष्ण बुखारिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में चल रहा था लेकिन प्रकरण सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वर्ष 2017 में स्थाई वारंट जारी कर दिया गया था जो लगातार फरार चल रहा था। जिसे थाना प्रभारी माधवनगर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली सुचना पर अपनी टीम के साथ दिनांक 18/06/2024 की दरम्यानी वारंटी धीरज चौधरी के निवास स्थान पर दबिष दी गई जो वारंटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे माधवनगर पुलिस द्वारा हिकमत अमली से घेराबंदी की जाकर वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जिसे अब जेल भेज दिया गया है।
स्थाई वारंटी के गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य
अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर,आर. सुनोज दुबे, आर. भानु पाण्डेय की विशेष भूमिका रही है।