कटनी। #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP के तहत गंगा दशमी के अवसर पर रविवार को मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों छात्र छात्राओं की मौजूदगी में जरवाही तालाब परिसर और मंदिर के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल द्वारा स्थानीय जानो के साथ
मिलकर तालाब परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण हेतु रंगोली बनाई जाकर तालाब में दीपदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रदीप सिंह, स्थानीय सरपंच, सचिव, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था के अध्यक्ष हीरामणि हल्दकार, सचिव देवेंद्र हल्दकार, समिति के सदस्य गण, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं सहित परामर्शदाता संयोगिता मिश्रा, अमित कुमार तिवारी, रामानुज पांडेय, विनीत सौंधिया सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।