कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों तथ नदी, तालाबों, कुआं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया गया। जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिवस गंगा दशमी के अवसर पर जिले भर में जनसहयोग से श्रमदान, कलश यात्रा सहित पूजन अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में नगर निगम कटनी के द्वारा कटाई घाट कटनी नदी पर गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जल गंगा संवर्धन अभियान समापन एवं गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को कटाई घाट में आयोजित हुए गंगा आरती कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगम आयुक्त विनोद शुक्ल, एसडीएम प्रदीप मिश्र के अलावा जिला प्रशासन एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर श्रीमती सूरी, कलेक्टर श्री प्रसाद, निगम अध्यक्ष श्री पाठक एवं निगम आयुक्त श्री शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
महापौर श्रीमती सूरी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने पुरखों के अनुभव और उनके दूरदर्शी विचारों पर गौर करना होगा। जल है तो कल है की तर्ज पर हमें अपने जल स्रोतों को संवारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में केकेएस स्कूल से आई छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।