25 वी स्टेट बूशू चैंपियनशिप संपन्न*
सतना 16 जून मध्यप्रदेश वूशु एसोसिएशन की देखरेख में एवम जिला वूशु एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय 25वी स्टेट जूनियर वूशो चैंपियन शिप का आज मारवाड़ी सेवा सदन में समापन हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यवसाई तथा उद्योगपति मोतीलाल गोयल उपस्थित रहे
कार्यक्रम के आरंभ में जिला वूशु एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया इस खेल आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 300 खिलाडियों ने वूशु मैट पर अपने रोमांचक प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया समापन अवसर पर वूशु खिलाडियों ने शानदार डिमोंस्ट भी किया इस अवसर पर वूशु एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामावतार त्रिपाठी,मध्यप्रदेश वूशु एसोसिएशन की सचिव सारिका गुप्ता,राजेश दुबे पवन
चमडिया वसंत शर्मा मनोज साव आदि मंचासीन रहे।कार्यक्रम के अंतिम चरण में विजेता खिलाड़ियों का प्रमाणपत्र एवम मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रमाणपत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है की सतना जिला वूशु एसोसिएशन द्वारा सतना में स्टेट लेवल की इस बड़ी प्रतियोगिता का शैलेंद्र शर्मा के अथक प्रयासों से सफल आयोजन हुआ।
