रिपोर्टर सुरेश सेन
। कुपोषण दूर करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं कलेक्टर अवि प्रसाद भी कुपोषण को हटाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा जनसहयोग से कुपोषित बच्चों को पोषण किट प्रदान करने का आह्वान किया गया था। इसी तारतम्य में विजयराघवगढ़ महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में सिविल अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया और 61 कुपोषित बच्चों को पोषण किट प्रदान की गई। बताने योग्य है की इससे पूर्व भी महिला एवं बाल विकास परियोजना विजयराघवगढ़ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिस दौरान 100 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया था। परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल ने बताया की पूर्व में चिन्हित बच्चों में से 39 बच्चे सुपोषित हो चुके हैं। शेष 61 बच्चों को पोषण किट वितरित की गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मनोज सोनी, बीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार, परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल, लिपिक शिवम मिश्रा, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, अस्पताल के स्टॉफ और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति थी।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट