कटनी (15 जून) – सुपोषण अभियान के अंर्तगत शनिवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में शनिवार को बड़वारा विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत तथा भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुपोषित बच्चे (सेम एवं मेम) को पोषण किट का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान गर्मी एवं धूप के कारण बच्चों के हित में सभी शिविर में 15-20 बच्चे अपने माता पिता के साथ उपस्थित हुए, शेष किट आंगनवाडी कार्यकर्ता को प्रदान कर कुपोषित बच्चों के पास पहुंचाया गया। पोषण किट में दलिया, मिक्स दाल, मूंगफली,
, सत्तू, गुड, आंवला कैन्डी, हॉर्लिक्स प्रदाय किये गये जो काफी प्रोटीन युक्त है माह जनवरी 2024 में 1021 बच्चों को किट प्रदाय किया गया था। जो कुपोषण कम होने के कारण 557 बच्चों को दिया गया है। किट वितरण में पूर्व से ही विभिन्न सामाजिक संगठन एवं एन.जी.ओ एवं अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित है बड़वारा क्षेत्र में मानव जीवन संस्थान का अधिक योगदान रहा है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, प्रिया सिंह ठाकुर, महिला बाल विकास समिति की सभापति ज्योति जीतू बैरागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, नरेन्द्र त्रिपाठी, राजा भैया एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बडवारा एवं ढीमरखेड़ा में मानव विकास समिति के द्वारा पोषण किट प्रदान करने हेतु विशेष सहयोग रहा। इसी परिपेक्ष्य में बहोरीबंद, विजयराघवगढ, रीठी, कटनी शहरी, एवं मुड़वारा में भी कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया।