रिपोर्टर सुरेश सेन
बरगी वयपवर्तन परियोजना अंतर्गत विजयराघवगढ शाखा नहर की सलैया माइनर नहर के निर्माण हेतु अर्जित की जाने वाली भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं हेतु ग्राम पंचायत देवरी मझगवा में शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रभावित कृषकों के कथन लिए जाकर दावा आपत्ति लिए गए एवं नहर का नक्शा का अवलोकन कराया गया। शिविर में एसडीएम महोदय श्री महेश मंडलोई के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार श्री प्रसन्न वर्मा. राजस्व निरीक्षक महेंद्र द्विवेदी हल्का पटवारी नेहा गर्ग संतोष महोबिया एवं बरगी व्यपवर्तन नहर के अधिकारी आर पी अहिरवार उप यंत्री आई एल डोंगरे उप यंत्री श्री ज्ञानचंद रजक भू अर्जन लिपिक शैलेंद्र सिंह सहायक लिपिक उपस्थित रहे।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट