कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने दिनांक 13 जून को शहर में चल रहे सीवेज अन्तर्गत रोड रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया। महापौर द्वारा सीवेज कंपनी को आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये साथ ही संबंधित उपयंत्री को आम नागरिकों की सीवेज से संबंधित सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करवाने तथा सीवेज कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य हेतु भी निर्देशित किया। उक्त निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू] डॉ रमेश सोनी] जयनारायण निषाद] पार्षद सुरेंद्र गुप्ता] लव साहू] सीमा श्रीवास्तव उपयंत्री अश्वनी पाण्डे एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।