कटनी। प्रदेश भर में चल रहे 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कटनी नगर निगम द्वारा संचालित केसीएस कन्या शाला, साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए रविंद्रराव शाला में जल संरक्षण के विषय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में तीनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लेते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया गया, साथ ही साथ मानव जीवन में जल की उपयोगिता और उसके महत्व के बारे में भी बताया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को जल संवर्धन अभियान हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा ,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव ,मोना करेरा ,प्राचार्य सुमन लता सोलंकी,रूप भास्कर,मनोज चौधरी एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न करायी गयी।