कालापीपल(बबलू जायसवाल)वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कालापीपल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोडी में हिंदूवा सूरजवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अनावरण किया गया,साथ ही आयोजन की शौर्य यात्रा निकाली गई ठा.जीवन सिंह शेरपुर,शेलेंद्र सिंह झाला करणी सेना परिवार राजपूत समाज के वरिष्ठ नाहर सिंह बाघेला,दिलीप सिंह राजपूत अध्यक्ष,सुरेंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष,दुर्गेश सिंह हाड़ा अध्यक्ष,अरविंद सिंह जताखेड़ा युवा राजपूत समाज अध्यक्ष,शेलेंद्र सिंह सरपंच मोलूखेड़ी,जितेंद्र सिंह लोरास,जितेंद्र सिंह आष्टा,प्रकाश सिंह राजपूत राजगढ़ जिला अध्यक्ष,
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पंवार इस आयोजन में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने शौर्य यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं सभी ने महाराणा प्रताप मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।